आयुष्मान भारत योजना के प्रचार-प्रसार हेतु बाईक रैली अब 5 मार्च को
खण्डवा 3 मार्च, 2021 - मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के यथानिर्देशानुसार आयुष्मान भारत योजना के प्रचार-प्रसार एवं आयुष्मान कार्ड के लाभ सभी पात्र व्यक्तियों तक पहुॅचाने हेतु आयोजित की जाने वाली बाईक रैली बुधवार को आयोजित होना थी, लेकिन खण्डवा बुरहानपुर संसदीय क्षैत्र के सांसद श्री नंद कुमार चौहान का स्वर्गवास हो जाने के कारण इसे स्थगित कर दिया गया है। विधिक सहायता अधिकारी श्री चन्द्रेश मण्डलोई ने बताया कि यह रैली अब 5 मार्च को प्रातः 10.30 बजे से जिला न्यायालय खण्डवा परिसर से जिला चिकित्सालय, खण्डवा तक आयोजित होगी। इस जनजाग्रति बाईक रैली का शुभारंभ माननीय श्री एल.डी. बौरासी, जिला एव सत्र न्यायाधीश द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया जाएगा। यह जनजाग्रति बाईक रैली जिला न्यायालय, खण्डवा से प्रारंभ होकर इंदिरा चौक, अग्रसेन चौराहा, बॉम्बे बाजार, घंटा घर चौराहा, नगर निगम चौराहा, जलेबी चौक, पंधाना वायपास रोड से होते हुए गणेश गौशाला चौक, शास कन्या महाविद्यालय(पड़ावा) होकर जिला चिकित्सालय परिसर खण्डवा पर सम्पन्न होगी।
No comments:
Post a Comment