AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday, 3 March 2021

फसल बीमा पोर्टल 10 मार्च तक खुला रहेगा

 फसल बीमा पोर्टल 10 मार्च तक खुला रहेगा 

खण्डवा 3 मार्च, 2021 - किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने बीमा पोर्टल में अधिक से अधिक किसानों को जोड़े जाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने अधिकतम किसानों को लाभान्वित करने के लिये बीमा पोर्टल को पुनः शुरू करने के साथ ही 10 मार्च तक पंजीयन करने के निर्देश दिये हैं। कृषि मंत्री श्री पटेल ने बताया है कि फसल बीमा योजना का लाभ लेने के लिये पोर्टल में 27 लाख से अधिक किसानों को जोड़ा जाना है। उन्होंने कहा है कि ई-पोर्टल के माध्यम से 6 लाख किसानों के और जुड़ जाने से फसल बीमे की राशि बढ़कर 6 हजार करोड़ हो जायेगी। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद केंद्र सरकार से चर्चा कर मंत्री श्री पटेल ने बीमे के पोर्टल को पुनः खुलवाया है। कृषि मंत्री श्री पटेल ने कहा है कि बीमे की राशि का भुगतान अप्रैल माह के अंत तक सभी किसानों के खाते में जमा हो जाएगा। उन्होंने किसानों से अपील की है कि वे अपना आधार कार्ड और अन्य जरुरी कागजात पोर्टल पर ठीक से अपलोड करा लें। पोर्टल पर अपलोड कराने में किसानों की संबंधित अधिकारी हरसंभव सहायता करेंगे।

No comments:

Post a Comment