Tuesday, 2 February 2021

जनसुनवाई में कलेक्टर श्री द्विवेदी ने सुनी नागरिकों की समस्याएं

जनसुनवाई में कलेक्टर श्री द्विवेदी ने सुनी नागरिकों की समस्याएं



खण्डवा 2 फरवरी, 2021 - शासन के निर्देश अनुसार प्रत्येक मंगलवार को प्रातः 11 से दोपहर 1 बजे तक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत अधिकारियों द्वारा नागरिकों की समस्याएं सुनी जाती है। इस क्रम में  कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी ने मंगलवार को नागरिकों की समस्याएं सुनी। इस दौरान जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नंदा भलावे कुशरे व अपर कलेक्टर श्री एस.एल. सिंघाड़े सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपने अपने विभाग संबंधी आवेदनों की सुनवाई की। 

जनसुनवाई में बमनगांव निवासी लता बाई ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन दिया, जिस पर कलेक्टर श्री द्विवेदी ने जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को पात्रता का परीक्षण कर आवश्यक मदद करने के निर्देश दिए। ग्राम भकराड़ा निवासी कडवा ने जनसुनवाई में वृद्धावस्था पेंशन योजना के लिए आवेदन दिया, जिस पर कलेक्टर श्री द्विवेदी ने जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को पात्रता का परीक्षण कर आवश्यक मदद करने के निर्देश दिए। बद्री पिता चन्दर सिंह बलाही निवासी झींगाधड़ ने अपने खेत में जाने के लिए रास्ते पर अतिक्रमण होने की शिकायत की, जिस पर कलेक्टर श्री द्विवेदी ने तहसीलदार खण्डवा को अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए। ग्राम अटूट भिखारी निवासी कल्लू ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन दिया, जिस पर कलेक्टर श्री द्विवेदी ने जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को पात्रता का परीक्षण कर आवश्यक मदद करने के निर्देश दिए। 

जनसुनवाई में अंजू पति कैलाश निवासी बड़गांव माली ने मनरेगा योजना में मजदूरी करने के बाद मजदूरी भुगतान न होने की शिकायत की, जिस पर कलेक्टर श्री द्विवेदी ने जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को मजदूरी भुगतान कराने के लिए निर्देश दिए। पुष्पा बाई निवासी अंजनियाकला तहसील पुनासा ने पति की मृत्यु होने पर अनुग्रह सहायता राशि भुगतान न होने की शिकायत कलेक्टर श्री द्विवेदी से की, जिस पर उन्होंने जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को संबल योजना के तहत आवेदिका की मदद करने के निर्देश दिए। ग्राम ढोरानी निवासी ममता बाई ने कलेक्टर श्री द्विवेदी को आवेदन देकर शिकायत की कि उसने माह मई, जून में तथा दिसम्बर में रोजगार गारंटी योजना के तहत मजदूरी की थी, जिसका भुगतान आज दिनांक तक नही हुआ, जिस पर उन्होंने जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को मजदूरी भुगतान कराने के निर्देश दिए। 

जनसुनवाई में कुल 89 आवेदकों ने उपस्थित अधिकारियों को अपने आवेदन दिए। प्राप्त आवेदनों में नगर निगम के 13, जनपद खण्डवा 7, पुलिस अधीक्षक के 6, सामाजिक न्याय के 2, श्रम पदाधिकारी 1, जिला शिक्षा अधिकारी 2 , विद्युत विभाग के 3, लीड बैंक प्रबंधक के 1, पंधाना क्षेत्र के 2, पुनासा क्षेत्र के 5 व हरसूद क्षेत्र के आवेदकों के 9, जल संसाधन 5, भू अभिलेख के 2, खाद्य विभाग के 2, तहसीलदार खण्डवा के आवेदकों के 13 आवेदन पत्र प्राप्त हुए है। जनसुनवाई के दौरान जिन आवेदनों का मौके पर ही निराकरण संभव नही था ऐसे आवेदकों को आवेदन के निराकरण की समय सीमा बता दी गई है तथा समय सीमा में आवेदनों का निराकरण अधिकारियों द्वारा किया जायेगा।   

No comments:

Post a Comment