AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday, 2 February 2021

कलेक्टर श्री द्विवेदी ने बायपास रोड के लिए प्रस्तावित मार्ग देखा

कलेक्टर श्री द्विवेदी ने बायपास रोड के लिए प्रस्तावित मार्ग देखा 

रवीन्द्र भवन तथा कला व संस्कृति महाविद्यालय का भी किया निरीक्षण



खण्डवा 2 फरवरी, 2021 - कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी ने मंगलवार को खण्डवा शहर की यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए प्रस्तावित बायपास रोड निर्माण के लिए ग्रामीण क्षेत्र का दौरा कर स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नंदा भलावे कुषरे, एसडीएम श्रीमती ममता खेड़े व कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री पी.एस. झानिया उपायुक्त नगर निगम श्री दिनेश मिश्रा सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने नहाल्दा, भण्डारिया, टिठिया जोषी, तीरंदाजपुर, बमनगांव, बड़गांव गुर्जर, सिरपुर, डिगरिष, कोरगला ग्रामों का दौरा कर वहां मौका देखा। उन्होंने इस रास्ते में पड़ने वाली शासकीय भूमि तथा पुल पुलिया, विद्युत लाइन व सड़क की स्थिति देखीं। कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी ने मंगलवार को एनव्हीडीए कॉलोनी स्थित कला एवं संस्कृति महाविद्यालय भवन में जाकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने सर्किट हाउस के पास स्थित संस्कृति विभाग के नवनिर्मित रवीन्द्र भवन ऑडिटोरियम व ओपन थियेटर का कार्य देखा और गुणवत्ता के साथ शेष कार्य शीघ्रता से पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

No comments:

Post a Comment