AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday, 3 February 2021

उत्कृष्ट विद्यालय में कक्षा 9 में प्रवेश हेतु परीक्षा 28 फरवरी को होगी

 उत्कृष्ट विद्यालय में कक्षा 9 में प्रवेश हेतु परीक्षा 28 फरवरी को होगी
 
5 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन 

खण्डवा 3 फरवरी, 2021 - जिला मुख्यालय के उत्कृष्ट विद्यालयों एवं विकास खंड स्तरीय मॉडल स्कूल में शिक्षा सत्र 2021-22 में कक्षा 9 वी में प्रवेश के लिए म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा परिषद भोपाल के माध्यम से प्रवेश परीक्षा का आयोजन दिनांक 28 फरवरी 2021 रविवार प्रातः 9ः45 बजे से 12ः15 बजे तक किया जा रहा है। प्रवेश के लिए चयन परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि राज्य ओपन बोर्ड भोपाल द्वारा बढ़ाकर 5 फरवरी कर दी गई है। श्री रायचन्द्र नागड़ा शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय खंडवा के प्राचार्य श्री आर. के. सेन ने बताया कि कक्षा 8 वी में अध्ययनरत, उत्तीर्ण सभी श्रेणी के विद्यार्थियों द्वारा अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र एम. पी. ऑनलाइन के अधिकृत कियोस्क को निर्धारित परीक्षा शुल्क 100 रूपये का भुगतान कर  भरा जा सकता है, इसमें कियोस्क शुल्क की राशि भी शामिल है। इस परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन करते समय विद्यार्थी के पास  आधार कार्ड अथवा आधार पंजीयन होना आवश्यक  है। उन्होंने खंडवा जिले के सभी पालकों व विद्यार्थियों से अधिक से अधिक संख्या में इस प्रवेश परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन करने का अनुरोध किया है, ताकि खंडवा जिले के प्रतिभाशाली व होनहार विद्यार्थी नाममात्र के शुल्क पर उच्च स्तरीय शिक्षा प्राप्त कर सकें। इस प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 5 फरवरी तक किया जाना है। 

No comments:

Post a Comment