दो अपराधियों पर 5-5 हजार रूपये के इनाम घोषित
खण्डवा 2 फरवरी, 2021 - पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह ने पंधाना थाने के दो फरार आरोपियों जावेद उर्फ गोलु पिता मोहम्मद मंसूरी निवासी अस्पताल चौक अंजड एवं सादिक पिता साबिर मंसूरी निवासी खुटला तालाब अंजड पर 5-5 हजार रूपये का इनाम घोषित किया है। जो भी व्यक्ति इन आरोपियों को गिरफ्तार कराने में मदद करेगा या इन्हंे गिरफ्तार कराने के लिए जरूरी सूचना देगा उसे यह पुरूस्कार दिया जायेगा। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम पूर्णतः गोपनीय रखा जायेगा। इनाम के संबंध में अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक खण्डवा का होगा। इन आरोपियों से संबंधित सूचना पुलिस कन्ट्रोल रूम के फोन नम्बर 0733-2222690 तथा 7049101036 अथवा उप पुलिस अधीक्षक खण्डवा के मोबाइल नम्बर 9826544104, थाना पंधाना के मोबाइल नम्बर 9479994714 पर दी जा सकती है।
No comments:
Post a Comment