कैंसर जागरूकता षिविर 4 फरवरी को आयोजित होगा
खण्डवा 3 फरवरी, 2021 - विष्व कैंसर दिवस के अवसर पर जिला अस्पताल में 4 फरवरी को कैंसर जागरूकता षिविर का 11 बजे से 2 बजे तक आयोजन किया जायेगा। जिला कैंसर नोडल अधिकारी डॉ. विजय मोहरे ने बताया कि संभावित कैंसर मरीजों के साथ-साथ हृदय रोग, ब्लड प्रेशर, डायबिटिस, हेमोफिलिया, स्किल सेल, एनीमिया के मरीजों को निःशुल्क परामर्श देकर जांच की जांच जायेगी। डॉ. मोहरे ने बताया कि कैंसर के जो प्रमुख लक्षण है उनमें असामान्य रक्तस्त्राव या अन्य कोई स्त्राव, न भरने वाला घाव, स्तन में या शरीर के किसी भी हिस्से में गांठ, मुॅंह खोलने या जबड़े हिलाने में समस्या, योनि से असामान्य खून बहना, स्तन में गांठ होना तथा स्तन के नाप, आकार या रूप में परिवर्तन होना जैसे प्रमुख लक्षण शामिल है। कैंसर रोग के मुख्य कारणों में तम्बाकू का सेवन करना, शराब पीना, वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण, रसायन युक्त खाद्य पदार्थ खाना, अत्यधिक तैलीया या कैलोरी युक्त भोजन खाना प्रमुख रूप से शामिल है।
कैंसर की रोकथाम के लिये कदम
कैंसर रोग संबंधी जिला नोडल अधिकारी डॉ. विजय मोहरे ने बताया कि कैंसर रोग से बचाव के लिए जरूरी है कि तंबाकू का उपयोग पूरी तरह से बंद किया जाये, धूम्रपान नहीं करें, शराब नहीं पियें, तनाव और चिंता मुक्त रहें, स्वस्थ्य आहार का सेवन करें, डॉक्टर के पास जाकर नियमित जांच करायें तथा शरीर का उचित वज़न बनाये रखें और नियमित व्यायाम करें।
No comments:
Post a Comment