कलेक्टर श्री द्विवेदी ने बाल संप्रेक्षण गृह का किया निरीक्षण
खण्डवा 5 जनवरी, 2021 - कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी ने मंगलवार को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिंह के साथ बाल सम्प्रेक्षण गृह का निरीक्षण किया। इस दौरान किशोर न्याय बोर्ड की प्रधान न्यायाधीश सुश्री मधुलिका मुले, प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती आरती सिंह व न्यायाधीश श्री कपिल वर्मा भी मौजूद थे। कलेक्टर श्री द्विवेदी ने बाल सम्प्रेक्षण गृह में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रात्रि में होमगार्ड के दो जवान तैनात करने के निर्देश जिला कमाडेंट को दिए। उन्होंने कहा कि बाल सम्प्रेक्षण गृह में निवासरत किशोरों को व्यवसायिक कौशल संबंधी प्रशिक्षण दिया जाये और उससे संबंधित प्रमाण पत्र भी उन्हें दिया जायें। कलेक्टर श्री द्विवेदी ने बाल सम्प्रेक्षण गृह की सुरक्षा के लिए बाउण्ड्रीवाल के उपर वायर फैसिंग कराने तथा परिसर में बगीचा विकसित करने के लिए एस्टिमेट तैयार करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने वहां की भोजन व्यवस्था के संबंध में पूछताछ की।
No comments:
Post a Comment