खुशियों की दास्ताँ
स्वनिधि योजना ने स्ट्रीट वेण्डर जयराम को बुरे वक्त में दिया सहारा
खण्डवा 22 दिसम्बर, 2020 - पिछले दिनों कोरोना संक्रमण की रोकथाम के उद्देश्य से किए गए लॉकडाउन के कारण छोटे व्यवसायों के लिए रोजी रोटी का संकट उत्पन्न हो गया था। स्ट्रीट वेण्डर्स जो कि गलियों में फेरी लगाकर अपना सामान बेचकर परिवार का पालन पोषण करते थे। लॉकडाउन के कारण उनका घर से निकलना तक बंद हो गया, जिससे परिवार का पालन पोषण करना भी मुश्किल हो गया। मुश्किल की इस घड़ी में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना इन स्ट्रीट वेण्डर्स के लिए एक वरदान की तरह है। इस योजना के तहत स्ट्रीट वेण्डर्स को अपने बर्बाद हुए व्यवसाय को फिर से शुरू करने के लिए सरकार ने 10 हजार रूपये की ब्याजमुक्त पूॅंजी उपलब्ध कराई है। पिछले दिनों कलेक्ट्रेट खण्डवा में आयोजित कार्यक्रम में विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा ने जब जयराम को ऋण स्वीकृति पत्र देते हुए बताया कि उसके खाते में व्यवसाय फिर से शुरू करने के लिए 10 हजार रूपये जमा हो चुके हैं, तो उसकी खुशी का ठिकाना न रहा। इस मदद के लिए जयराम प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का बार-बार आभार प्रकट करता है।
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत खण्डवा जिले के ग्राम पलकना निवासी जयराम पिता मांगीलाल को भी 10 हजार रूपये की मदद मिली, जिससे उसने पानी पूरी का ठेला लगाने का अपना पुराना व्यवसाय फिर से शुरू कर दिया है। जयराम ने बताया कि वह लॉकडाउन से पहले तक पानी पूरी का ठेला लगाता था, जिससे उसे अच्छी आमदनी हो जाती थी और परिवार का पालन पोषण आसानी से हो जाता था। कई माह तक लॉकडाउन व कोरोना संकट के दौर में उसका धंधा पूरी तरह चौपट हो गया। जो कुछ जमा राशि थी, वह घर खर्चे में खत्म हो गई। इसलिए अब उसे फिर धंधा शुरू करने के लिए पँूजी की जरूरत थी। ऐसे में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में मिली मदद से उसने अपना व्यवसाय फिर से शुरू कर दिया है।
No comments:
Post a Comment