AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday, 3 November 2020

मांधाता क्षेत्र में शाम 7 बजे तक 76.19 प्रतिशत हुआ मतदान

मांधाता क्षेत्र में शाम 7 बजे तक 76.19 प्रतिशत हुआ मतदान
महिलाओं का मतदान प्रतिशत 74.57 व पुरूषों का मतदान प्रतिशत 77.70 रहा



खण्डवा 3 नवम्बर, 2020 -  रिटर्निंग अधिकारी श्री सी.एस. सोलंकी ने बताया कि मांधाता विधानसभा उपनिर्वाचन के लिए शाम 7 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत 76.19 हुआ, जिसमें पुरूषों का मतदान प्रतिशत 77.70 एवं महिलाओं का मतदान प्रतिशत 74.57 रहा। उन्होंने बताया कि मांधाता विधानसभा उपनिर्वाचन के लिए सायं 5 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत 73.44 हुआ, जिसमें पुरूषों का मतदान प्रतिशत 74.50 एवं महिलाओं का मतदान प्रतिशत 71.77 रहा। 

  मांधाता विधानसभा उपनिर्वाचन के लिए मंगलवार को सुबह 7 बजे से ही मतदान प्रारंभ हो गया। सुबह 9 बजे तक मतदान का प्रतिशत 9.61 था। प्रातः 11 बजे लगभग 18.67 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे। रिटर्निंग अधिकारी श्री चन्दर सिंह सोलंकी ने बताया कि दोपहर 1 बजे तक 36.60 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे, जिनमें महिला मतदाताओं का प्रतिशत 35.80 एवं पुरूष मतदान का प्रतिशत 37.40 है। उन्होंने बताया कि अपरान्ह 3 बजे तक मतदान का प्रतिशत बढ़कर 61.10 हो गया था, जिसमें महिलाओं का मतदान प्रतिशत 61.20 तथा पुरूषों का मतदान प्रतिशत 61.50 था। उन्होंने बताया कि दोपहर 3 बजे तक कुल 102073 मतदाताओं में से 58469 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे। जबकि 94910 महिला मतदाताओं में से अपरान्ह 3 बजे तक 62468 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था।


No comments:

Post a Comment