AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday, 16 October 2020

विश्व खाद्य दिवस पर पोषण संबंधी बीज व पौध का वितरण किया

 विश्व खाद्य दिवस पर पोषण संबंधी बीज व पौध का वितरण किया


खण्डवा 16 अक्टूबर, 2020 - कृषि विज्ञान केन्द्र खण्डवा द्वारा शुक्रवार को ग्राम बोरगॉव खुर्द में विश्व खाद्य दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान 30 महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. डी.के. वाणी ने विश्व खाद्य दिवस के महत्व व पोषण विषय पर विस्तार से चर्चा की। डा. रश्मि शुक्ला ने पोषण गृह वाटिका का महत्व,  तैयार करने विधि व उपयोग पर विस्तार से बतलाया। उपस्थित श्रीमती भागवती बाई, श्रीमती लता, श्रीमती रेखा, श्रीमती शायना ने भी अपने विचार साझा किये। इस अवसर पर उपस्थित सभी महिलाओं को सब्जीयों के बीज की किट एवं सुरजना, गिलोय व पपीतें के पौधे भी वितरित किये।

No comments:

Post a Comment