AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday, 16 October 2020

मांधाता उप चुनाव के लिए आउट सोर्सिंग एजेंसियों से दरें आमंत्रित

 मांधाता उप चुनाव के लिए आउट सोर्सिंग एजेंसियों से दरें आमंत्रित 

खण्डवा 16 अक्टूबर, 2020 - मांधाता विधानसभा उप निवार्चन के दौरान जिला निर्वाचन कार्यालय व अन्य रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के कार्यालय में आवश्यक कार्य के लिए कुल 1 भृत्य, 5 सहायक प्रोग्रामर व 10 डाटा एन्ट्री ऑपरेटर की आवश्यकता है। यह कार्य आउट सोर्सिंग एजेंसियों के माध्यम से कराया जाना है, इसके लिए संबंधित एजेसिंयों से द्वि निविदा प्रणाली में एक वर्ष की अवधि के लिए दरें आमंत्रित की गई है। निविदा दस्तावेज का मूल्य 500 रूपये निर्धारित है। 

  उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस.एल. सिंघाड़े ने बताया कि विस्तृत निविदा प्रपत्र 26 अक्टूबर को अपरान्ह 3 बजे तक जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते हैं। निविदा जमा करने की अंतिम तिथि 28 अक्टूबर को अपरान्ह 3 बजे तक निर्धारित की गई है। प्राप्त निविदाएं 28 अक्टूबर को अपरांह 4 बजे उपस्थित निविदाकारों के समक्ष खोली जायेगी। इच्छुक व्यक्ति निविदा के साथ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी खण्डवा के पक्ष में राष्ट्रीयकृत बैंक की प्रतिभूति राशि 2,60,000 का डिमांड ड्राफ्ट या एफडीआर संलग्न करना अनिवार्य होगा। निविदा संबंधी विस्तृत जानकारी जिले की वेबसाइट www.khandwa.nic.in से डाउनलोड की जा सकती है। 

No comments:

Post a Comment