Saturday, 17 October 2020

मांधाता उप चुनाव के दौरान हेलीकॉप्टर उतारने की अनुमति देंगे एसडीएम

 मांधाता उप चुनाव के दौरान हेलीकॉप्टर उतारने की अनुमति देंगे एसडीएम

खण्डवा 17 अक्टूबर, 2020 - मांधाता उप निर्वाचन की प्रक्रिया जारी है। इस दौरान अभ्यर्थियों के पक्ष में प्रचार प्रसार के लिए आने वाले स्टार प्रचारकों को लेकर आने वाले हेलीकॉप्टर को निर्वाचन क्षेत्र में उतारने की अनुमति देने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनय द्विवेदी ने संबंधित क्षेत्र के एसडीएम को अधिकृत करने संबंधी आदेश जारी कर दिए है। जारी आदेश अनुसार मांधाता विधानसभा क्षेत्र के पुनासा तहसील में स्थित ग्रामीण व नगरीय क्षेत्र में हेलीकॉप्टर उतारने की अनुमति वहां के एसडीएम श्री सी.एस. सोलंकी देंगे। जबकि हरसूद क्षेत्र में एसडीएम डॉ. परीक्षित झाडे तथा खण्डवा तहसील में मांधाता क्षेत्र के जो ग्राम स्थित है वहां हेलीकॉप्टर उतारने की अनुमति खण्डवा एसडीएम श्री संजीव केशव पाण्डेय देंगे। 

No comments:

Post a Comment