मांधाता उप निर्वाचन में आचार संहिता के उल्लंघन को रोकने हेतु उड़न दस्ता गठित
खण्डवा 16 सितम्बर, 2020 - आगामी विधानसभा उप निर्वाचन में निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण हेतु मांधाता विधानसभा क्षेत्र के लिए उड़नदस्ता टीम गठित की गई है। उप निर्वाचन अधिकारी श्री एस.एल. सिंघाड़े ने बताया कि यह उड़न दस्ते आदर्ष आचार संहिता तथा उसके उल्लघंन से संबंधित षिकायतों पर कार्य करेंगे तथा निर्वाचन की घोषणा की तारीख से लेकर मतदान की समाप्ति तक कार्य करेंगे। उड़न दस्ते जिला षिकायत एवं अनुवीक्षण सेल या मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल से प्राप्त षिकायतों का भी निराकरण करेंगे। उन्होंने कहा कि जिन षिकायतों में आधे घंटे में पहुचना संभव न हो उनके लिये निकटतम उड़नदस्ते, स्थैतिक निगरानी दल, निकटतम थाना या चौकी के प्रभारी को षिकायत पर आवष्यक कार्यवाही करने हेतु प्रकरण भेजेंगे एवं की गई कार्यवाही की मॉनिटरिंग करेंगे। उन्होंने कहा कि उड़नदस्ते के द्वारा की गई कार्यवाही की वीडियोग्राफी करवाना अनिवार्य है, जिसकी डीवीडी संबंधित लेखा दल को उपलब्ध करायेंगे, साथ ही षिकायतकर्ता से सम्पर्क कर पूर्ण वास्तविक स्थिति प्राप्त कर की गई कार्यवाही से जिला अनुवीक्षण सेल को अवगत करायेंगे। उड़न दस्ते व्यय अनुवीक्षण सेल के घटक होंगे जो कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उनके क्षेत्र में नियुक्त प्रेक्षक के मार्गदर्षन में उनके द्वारा दिये गये निर्देषों का पालन करते हुए अपने कर्त्तव्य का निर्वहन करेंगे। जारी आदेष में मांधाता विधानसभा के लिए 4 दल गठित किए गए है। प्रत्येक दल के साथ 3-3 पुलिस कर्मी तथा एक-एक वीडियोग्राफर शामिल रहेंगे। उन्होंने बताया कि 3 शिफ्टों में दलों के सदस्यों की ड्यूटी लगाई गई है।
No comments:
Post a Comment