Wednesday, 16 September 2020

व्यय अनुवीक्षण हेतु वीडियो निगरानी टीम गठित

 व्यय अनुवीक्षण हेतु वीडियो निगरानी टीम गठित

खण्डवा 16 सितम्बर, 2020 - आगामी मांधाता विधानसभा उप निर्वाचन में निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण हेतु विधानसभा क्षेत्र के लिए वीडियो निगरानी टीम का गठन किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस.एल. सिंघाड़े ने बताया कि वीडियो निगरानी दल आर्दष आचरण संहिता के प्रावधानों के अधीन निर्वाचन क्षेत्रों में संवेदनषील घटनाओं, सार्वजनिक रैलियों एवं प्रचार-प्रसार के आयोजनों पर हुए खर्च की जानकारी संकलित करने के लिए की वीडियोग्राफी करेंगे। वीडियो निगरानी दल संबंधित सहायक व्यय प्रेक्षक की निगरानी में कार्य करेंगे एवं निर्धारित प्रपत्र में जानकारी एवं डीवीडी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक व्यय प्रेक्षक को प्रस्तुत करेंगे। यह दल व्यय अनुवीक्षण सेल के घटक होंगे जो कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उनके क्षेत्र में नियुक्त प्रेक्षक के मार्गदर्षन में उनके द्वारा दिये गये निर्देषों का पालन करते हुए अपने कर्त्तव्य का निर्वहन करेंगे।

जारी आदेष में 3 वीडियो  निगरानी टीम बनाई गई है, जिन अधिकारियों को वीडियो निगरानी टीम में शामिल किया गया है, उनमें पहली टी में उपयंत्री नर्मदा विकास संभाग श्री आर.के. श्रीवास्तव, दूसरी टीम में उपयंत्री नर्मदा विकास संभाग श्री के.बी. बोटरे एवं तृतीय टीम में उपयंत्री नर्मदा विकास संभाग श्री बी.के. भद्रसेन शामिल है। इस दल में अधिकारियों के साथ एक-एक वीडियोग्राफर को भी शामिल किया गया है। 

No comments:

Post a Comment