Friday, 18 September 2020

उप निर्वाचन संबंधी जानकारी देने हेतु बैंक प्रबंधकों की बैठक सम्पन्न

 उप निर्वाचन संबंधी जानकारी देने हेतु बैंक प्रबंधकों की बैठक सम्पन्न

खण्डवा 18 सितम्बर, 2020 - आगामी मांधाता विधानसभा उप निर्वाचन में निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों के नवीन खाता खोलने तथा नगद राशि के आहरण एवं जमा किए जाने के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के पालन के संबंध में बैंक प्रबंधकों की बैठक उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस.एल. सिंघाड़े की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में निर्वाचन व्यय लेखा के नोडल अधिकारी श्री के.के. मौर्य भी मौजूद थे।

बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंघाडे ने उपस्थित बैंक प्रबंधकों को निर्देश दिए कि विधानसभा उप निर्वाचन के दौरान अभ्यार्थियों के नवीन खाते खोले जायेंगे। उन्होंने बैठक में निर्देश दिए कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान अभ्यार्थी या उसकी पत्नि या उसके आश्रितों के बैंक खातों में 1 लाख रूपये से अधिक राशि जमा करने अथवा आहरित करने की सूचना जिला निर्वाचन कार्यालय को आवश्यक रूप से दी जायें। इसके साथ ही यह निर्देश भी दिए गए है कि 10 लाख रूपये से अधिक की राशि जमा होने या आहरित किए जाने की सूचना आयकर विभाग को देकर जिला निर्वाचन कार्यालय को भी अवगत करायें। 

No comments:

Post a Comment