AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday, 20 September 2020

समूह की महिलाओं का आत्मनिर्भर बनाने के लिए अनेकों योजनाएं संचालित हैं

 समूह की महिलाओं का आत्मनिर्भर बनाने के लिए अनेकों योजनाएं संचालित हैं - विधायक श्री वर्मा
महिला स्व सहायता समूहों को वितरित किए प्रमाण पत्र







खण्डवा 20 सितम्बर, 2020 - ‘‘क्रेडिट कैंप‘‘ कार्यक्रम के तहत महिला स्व सहायता समूहों का ऋण वितरण का जिला स्तरीय कार्यक्रम खण्डवा विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।  कार्यक्रम में विधायक श्री वर्मा ने कहा कि आज का दिन स्व-सहायता समूहों से जुड़े लोगों के लिए यादगार दिन सिद्ध हुआ है, जो मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा इस तरह की योजना बनाई गई है। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मॉं सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष श्रीमती चंन्द्रकला पटेल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिंह, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री महेन्द्र घनघोरिया, ग्रामीण आजीविका मिशन की जिला प्रबंधक श्रीमती नीलिमा सिंह, लीड बैंक प्रबंधक श्री आर.के. सिन्हा सहित विभिन्न अधिकारी व स्व सहायता समूह की महिलाएं मौजूद थीं। कार्यक्रम में अतिथियों ने जिले की स्व सहायता समूहों की महिलाओं को ऋण वितरण संबंधी प्रमाण पत्र भी प्रदान किये। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संबोधन का सीधा प्रसारण भी उपस्थितजनों ने देखा।

कार्यक्रम में विधायक श्री वर्मा ने कहा कि महिला स्व-सहायता समूहों ने तो कोविड-19 के कठिन समय में अपने साहस से आत्मनिर्भर होने की राह खुद चुनी। महिला स्व-सहायता समूहों ने जीवनशक्ति योजना में मास्क बनाकर स्वास्थ्य विभाग, मेडिकल स्टोर्स और ग्राम पंचायतों को उपलब्ध करवाएं। यही नहीं स्व-सहायता समूहों ने पीपीई किट्स, सेनेटाइजर भी तैयार किए है। उन्होंने जिले की स्व सहायता समूह की महिलाओं को बधाई दी कि उन्होंने ऐसा कार्य किया जो प्रदेश स्तर पर भी उनकी प्रशंसा की गई। उन्होंने कहा कि जिले में लगभग 500 समूह कार्य कर रहे है। मुख्यमंत्री श्री चौहान की ऐतिहासिक सोच है कि महिलाओं के आत्मनिर्भर बनाने के लिए इस तरह की योजनाएं संचालित की है। विधायक श्री वर्मा ने कहा कि महिलाएं अगर गु्रप बनाकर कोई छोटा व्यवसाय शुरू करें तो वे आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर तो बनेगी ही साथ ही उनका उत्साह भी बढेगा और उनके परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। उन्होंने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में बेटो से ज्यादा बालिकाएं ज्यादा पढ़ाई कर रही है और जिले का नाम रोशन कर रही है। उन्होंने कहा कि ऐसा क्रांतिकारी बदलाव मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा संचालित योजनाओं के कारण ही हो रहा है। विधायक श्री वर्मा ने कहा कि बेटी के जन्म से लेकर पढ़ाई तक की योजनाएं बनाई गई है, सभी आगे आए और इन योजनाओं का लाभ लें। उन्होंने कहा कि किस प्रकार महिलाएं आत्मनिर्भर बने इसके लिए प्रदेश सरकार ने अनेकों योजनाएं संचालित की है।

कार्यक्रम में जिला पंचायत के सीईओ श्री सिंह ने बताया कि आज जिले में 131 महिला स्व सहायता समूहों के खाते में 1 करोड़ 45 लाख रूपये के ऋण वितरित संबंधी प्रमाण पत्र वितरित किए गए है। उन्होंने कहा कि योजनाओं की कमी नहीं है हमें योजनाओं को अपने जीवन में लाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि योजनाओं के लाभ लेने में कोई परेशानी आती है तो ग्रामीण आजीविका मिशन कार्यालय में आकर सम्पर्क कर सकते है। उन्होंने कहा कि स्व-सहायता समूहों को सरलता से ऋण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बैंकों के साथ व्यापक समन्वय स्थापित किया है। मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ने ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले निर्धन परिवारों की महिला सदस्यों को स्व-सहायता समूहों से जोड़ कर उनके सामाजिक, आर्थिक सशक्तिकरण के प्रयास किए हैं। 

कार्यक्रम में ग्रामीण आजीविका मिशन की जिला प्रबंधक श्रीमती सिंह ने बताया कि जिले में अब तक कुल 2200 समूहों का गठन किया जा चुका है, जिनमें से 750 को बैंकों से ऋण भी उपलब्ध करा दिया गया है। इसके अलावा 162 ग्राम संगठन भी कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि परिवारी की आर्थिक स्थित को मजबूत बनाना होता है। ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा आरसेटी में स्व सहायता समूह की दीदीयों को प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। 

No comments:

Post a Comment