गरीब कल्याण पखवाड़ा अंतर्गत छैगांवमाखन में आयोजित हुई विशेष ग्राम सभा
खण्डवा 17 सितम्बर, 2020 - गरीब कल्याण पखवाड़ा अंतर्गत छैगांवमाखन विकासखण्ड के सभी ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया, जिसमें समेकित ग्राम स्तरीय स्वास्थ्य एवं पोषक कार्य योजना का विमोचन संबंधित ग्राम प्रधानों द्वारा किया गया। ग्राम पंचायत छैगांवमाखन में आयोजित ग्रामसभा में जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजुला चिन्ताराम जगताप, सरपंच श्रीमती भगवती बाई प्रजापति, महिला पंच छैगांवमाखन एवं श्री नंदराम चौहान परियोजना अधिकारी छैगांवमाखन, विभाग के मैदानी अधिकारी, कर्मचारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा, ए.एन.एम., शिक्षक एवं अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति थे।
ग्राम सभा में ग्राम कार्ययोजना का विमोचन एवं वाचन किया गया। इसके बाद कम वजन के बच्चों को दूध वितरण किया गया। कार्यक्रम में लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र वितरण छात्रवृत्ति भुगतान किया गया। कार्यक्रम के अंत में आंगनवाड़ी केन्द्र पर न्यूट्री गार्डन हेतु पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम का संचालन पर्यवेक्षक श्रीमती रेखा पटेल द्वारा किया गया व कार्यक्रम के अंत में परियोजना अधिकारी श्री नंदराम चौहान द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
No comments:
Post a Comment