AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday, 17 September 2020

जिला श्रम कार्यालय में मनाई गई श्री विष्वकर्मा जयन्ती

जिला श्रम कार्यालय में मनाई गई श्री विष्वकर्मा जयन्ती

खण्डवा 17 सितम्बर, 2020 - श्री विष्वकर्मा जयन्ती का आयोजन जिला श्रम पदाधिकारी कार्यालय खण्डवा में गुरूवार को किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला स्तरीय सदस्य मध्यप्रदेष भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल खण्डवा श्री सलीम खान व श्री इन्तखाब अली ने की। इस अवसर पर श्री ए.एस. अलावा श्रम पदाधिकारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। अतिथियों ने भगवान श्री विष्वकर्मा को माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में कार्यालयीन स्टाफ एवं अन्य श्रमिकगण उपस्थित रहे।
    कार्यक्रम में स्वागत भाषण श्री इन्तखाब अली द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी कर्मकारों को शासन द्वारा संचालित योजनाओं में निर्माण श्रमिकों के पंजीयन एवं सहायता के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया। तत्पष्चात श्रम पदाधिकारी श्री अलावा ने  मध्यप्रदेष भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में बताया। कार्यक्रम का संचालन श्री अमित कुमार डोडवे, श्रम निरीक्षक ने किया।

No comments:

Post a Comment