AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday, 20 September 2020

जनपद पंचायत छैगांवमाखन में ‘‘क्रेडिट केम्प‘‘ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ

 जनपद पंचायत छैगांवमाखन में ‘‘क्रेडिट केम्प‘‘ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ 

खण्डवा, 20 सितम्बर, 2020 - रविवार को जनपद पंचायत छैगांवमाखन में विधायक पंधाना श्री राम दांगोरे, जनपद अध्यक्ष व  अन्य अतिथियों, बैंक प्रबंधक,  स्वसहायता समूहों के सदस्यों द्वारा ‘‘क्रेडिट केम्प‘‘ कार्यक्रम में उपस्थिति हुए। विधायक पंधाना श्री दांगोरे व  अतिथियों द्वारा विभिन्न बैंक प्रबंधक के सहयोग से 25  स्व सहायता समूहों को 28 लाख के केश क्रेडिट लिमिट के वितरण पत्र जारी किए गए।

No comments:

Post a Comment