Friday, 18 September 2020

हिन्दी पखवाड़े के तहत जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे

 हिन्दी पखवाड़े के तहत जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे

खण्डवा 18 सितम्बर, 2020 - हिन्दी दिवस एवं पखवाड़े के तहत जिले के विभिन्न विकासखण्डों से आये युवा, स्वयंसेवकों एवं युवा मण्डल सदस्य, पदाधिकारियों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में नेहरू युवा केन्द्र कार्यालय खण्डवा में हिन्दी में जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र श्रीमती पूजा कौशिक ने हिन्दी में केन्द्र द्वारा आयोजित किये गये कार्यो एवं कार्य प्रणाली की प्रदर्शनी के बारे में बताया और कहा कि हिन्दी हमारी राष्ट्रभाषा है। उन्होंने बताया कि हिन्दी पखवाडा के तहत 28 सितम्बर तक हिन्दी कार्यशाला, हिन्दी नारा लेखन, ई-पोस्टर बनवाना, हिन्दी अंताक्षरी, हिन्दी निबंध, वाद विवाद, प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेगी। आगामी 28 सितम्बर को हिन्दी दिवस व पखवाड़ा समापन पर प्रतियोगी कार्यक्रम के पुरूस्कार एवं प्रमाण पत्र दिये जायेंगे। 

No comments:

Post a Comment