मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना से ‘‘गरीब की थाली अब नहीं रहेगी खाली‘‘
खण्डवा 16 सितम्बर, 2020 - जिले में मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना अंतर्गत अन्न उत्सव का आयोजन बुधवार को किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत ऐसे लोगों को पात्रता पर्ची तैयार कर वितरित की है, जो कि अभी तक पात्रता होने के बावजूद भी इस योजना के लाभ नहीं ले पा रहे थे। गौरीकुंज सभागृह में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में पात्रता पर्ची व खाद्यान्न के पैकेट प्राप्त करने आई हितग्राही महिला कंचन बाई ने बताया कि हर महीने रियायती दर का खाद्यान्न लेने के लिए उसे कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते थे, अब पात्रता पर्ची मिल जाने से इसकी यह समस्या दूर हो गई है। नील कण्ठेश्वर वार्ड निवासी कंचन बाई ने बताया कि गरीब होने के कारण बाजार मूल्य पर गेहूं, चावल, नमक, खरीदना उसके बस की बात नहीं थी, क्योंकि वह जैसे तैसे घरों में काम करके अपने परिवार का पालन पोषण कर रही थी। इसके अलावा पुनासा तहसील के ग्राम दुधवास निवासी फूलबाई ने बताया कि वह भी गांव में मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण मुश्किल से ही कर पाती थी। अब 1 रूपये किलो दर पर चावल व गेहूं तथा नमक मिल जायेगा तो परिवार का पालन पोषण आसान हो जायेगा। इसी तरह हरसूद विकासखण्ड के ग्राम माण्डला के आई वरमला बाई, पंधाना के ग्राम सिंगोट से आई सुशीला बाई, खालवा विकासखण्ड ग्राम खेडी निवासी सीता बाई और दूरस्थ विकासखण्ड बलड़ी के ग्राम गरबड़ी से आई सुधरा बाई ने भी मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के तहत रियायती दर पर खाद्यान्न के लिए पात्रता पर्ची मिल जाने पर खुशी प्रकट की और वह निःशुल्क खाद्यान्न लेकर खुशी खुशी अपने घर गई।
इसके अलावा कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने जिन हितग्राहियों को खाद्यान्न व पात्रता पर्ची का वितरण किया, उनमें गणेशगंज खण्डवा निवासी मुकीम, मोघट वार्ड निवासी सरिता संतोष, सूरजगंज निवासी राधाबाई, किशोर कुमार गांगुली वार्ड निवासी राजकुमारी गर्वे, गुयड़ा निवासी जसोदा बाई, खैगांव निवासी उर्मिला पाल, गुयड़ा निवासी गेंद कुंवर बाई, खैगांव निवासी आशीष पाल, ग्राम नागचून निवासी लक्ष्मी बाई शामिल है।
No comments:
Post a Comment