अब रविवार को नहीं होगा लॉकडाउन
खण्डवा 2 सितम्बर, 2020 - कोरोना संक्रमण की रोकथाम के उद्देश्य से पूर्व में गृह विभाग द्वारा प्रत्येक रविवार को लॉकडाउन के संबंध में आदेश जारी किए गए थे। अब गृह विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी नवीन आदेश दिनांक 1 सितम्बर 2020 के तहत रविवार को लॉकडाउन को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया गया है। इस आदेश के पालन में अपर जिला दण्डाधिकारी श्रीमती नंदा भलावे कुशरे ने ‘‘प्रत्येक रविवार को खण्डवा जिले में सम्पूर्ण लॉकडाउन रखने तथा समस्त गतिविधियां प्रतिबंधित करने‘‘ संबंधी प्रावधान निरस्त कर दिए है। अतः अब रविवार को लॉकडाउन नहीं रहेगा।
No comments:
Post a Comment