लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के जिला व खण्ड स्तरीय कन्ट्रोल रूम स्थापित
खण्डवा 2 सितम्बर, 2020 - जिले में बाढ़ एवं प्राकृतिक आपदाओं की स्थिति उत्पन्न होने की स्थिति में उससे निपटने की तैयारी के संबंध में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी कार्यालय में बाढ़ एवं प्राकृतिक आपदा कन्ट्रोल सेंटर स्थापित किया गया है। इस जिला स्तरीय कन्ट्रोल सेंटर का दूरभाष क्रमांक 0733-2223292 है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्डवा के उपयंत्री श्री रवि दरबार को इस कन्ट्रोल सेंटर का प्रभारी बनाया गया है, जिनका मोबाइल नम्बर 7770979379 है। कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री अविनाश दिवाकर ने बताया कि खण्ड स्तर पर कन्ट्रोल सेंटर कक्ष पर दो शिफ्टों में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। ये कर्मचारी दूरभाष पर प्राप्त शिकायतों को पंजी में दर्ज कर कन्ट्रोल सेंटर प्रभारी को समय समय पर अवगत करायेंगे। कन्ट्रोल सेंटर प्रभारी प्राप्त शिकायत का निवारण समय सीमा में किये जाने हेतु कार्यपालन यंत्री के निर्देशानुसार कार्य करेंगे।
कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री दिवाकर ने बताया कि प्रथम शिफ्ट प्रातः 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगी। इस शिफ्ट में प्रयोगशाला सहायक श्री रवि बसौंड की ड्यूटी लगाई गई है, जिनका मोबाइल नम्बर 9424832961 है। जबकि द्वितीय शिफ्ट दोपहर 3 बजे रात्रि 9 बजे तक रहेगी। इस शिफ्ट में हैल्पर का.भा. श्री राधेश्याम सुखदेव की ड्यूटी लगाई है, जिनका मोबाइल नम्बर 9162201987 है। उन्होंने बताया कि उपखण्ड स्तर एवं विकासखण्ड स्तर पर भी कन्ट्रोल सेंटर स्थापित किया गया है, जिसके प्रभारी सहायक यंत्री एवं उपयंत्री रहेंगे।
कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री दिवाकर ने बताया कि विकासखण्ड स्तर पर खण्डवा में उपयंत्री श्री रिदम शाह की ड्यूटी लगाई गई है, जिनका मोबाइल नम्बर 8982785157 है। पुनासा विकासखण्ड स्तर पर उपयंत्री श्री रविन्द्र गोले की ड्यूटी लगाई गई है, जिनका मोबाइल 8959447163 है। हरसूद एवं बलड़ी विकासखण्ड स्तर पर उपयंत्री श्री नीरज वर्मा की ड्यूटी लगाई गई है, जिनका मोबाइल नम्बर 8959569958 है। खालवा विकासखण्ड के लिए उपयंत्री श्री भूरेलाल गंगराड़े की ड्यूटी लगाई गई है, जिनका मोबाइल नम्बर 9589636405 है। पंधाना विकासखण्ड के लिए उपयंत्री श्री एम.आर. गोहे की ड्यूटी लगाई गई है, जिनका मोबाइल नम्बर 9589874596 है। छैगांव माखन विकासखण्ड के लिए उपयंत्री श्री तरूण शर्मा की ड्यूटी लगाई गई है, जिनका मोबाइल नम्बर 903957448 है। इसके अलावा खण्डवा उप खण्ड स्तर पर सहायक यंत्री श्री सी.के. शाह की ड्यूटी लगाई गई है। पंधाना उपखण्ड स्तर पर सहायक यंत्री श्री महेन्द्र यादव की ड्यूटी लगाई गई है। हरसूद उपखण्ड स्तर पर श्री बी.डी. भारद्वाज की ड्यूटी लगाई गई है।
No comments:
Post a Comment