प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत
जिले के 31437 किसानों के खाते में बीमा राशि के लगभग 31 करोड़ रू. जमा हुए
विधायक श्री दांगोरे ने किसानों को फसल बीमा राशि के प्रमाण पत्र वितरित किए
खण्डवा 18 सितम्बर, 2020 - उज्जैन में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत खरीफ वर्ष 2019 की फसल बीमा दावा राशि रूपये 4688 करोड़ रूपये का वितरण मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुक्रवार को सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदेश के लगभग 22 लाख किसानों को किया गया। इसमें खण्डवा जिले के 31437 किसानों के खाते में लगभग 31 करोड़ रूपये फसल बीमा के जमा किये गये है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत खरीफ दावा राशि वितरण संबंधी जिला स्तरीय कार्यक्रम कृषि महाविद्यालय खण्डवा में शुक्रवार को पंधाना विधायक श्री दांगोरे की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिंह, उप संचालक कृषि श्री आर.एस. गुप्ता, कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता सहित विभिन्न अधिकारी एवं कृषकगण उपस्थित थे।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का उज्जैन में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण उपस्थित किसानों द्वारा देखा गया। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जिले के ग्राम सिरपुर कुंदईमाल निवासी किसान श्री रेवाराम से चर्चा की। रेवाराम ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को बताया कि उसके पास 15 हेक्टेयर जमीन है, जिसमें वह सोयाबीन, कपास, गेहूं व चना की फसल बोते है। रेवाराम ने बताया कि उसने सोयाबीन फसल का बीमा करवाया था, जिसमें उसे आज 1 लाख 72 हजार 381 रूपये उसके खाते में जमा होंगे। रेवाराम ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को बताया कि मेरी सोयाबीन की फसल बरसात के कारण खराब हो चुकी है। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान ने रेवाराम से कहा कि आप चिंता न करें बीमा योजना की भरपाई प्रदेश सरकार द्वारा की जायेंगी। उन्होंने रेवाराम को बीमा योजना की राशि प्राप्त होने पर बहुत बहुत बधाई भी दी।
कार्यक्रम में पंधाना विधायक श्री दांगोरे ने 5 किसानों को फसल बीमा राशि के प्रमाण पत्र वितरित किए गए। जिन हितग्राहियों को ये प्रमाण पत्र वितरित किए गए है, उनमें ग्राम बड़गांव माली निवासी श्री कैलाश पाटीदार, ग्राम अमलपुरा निवासी श्री पूनाशंकर, ग्राम भगवानपुरा निवासी श्री जगदीश पटेल, ग्राम गरणगांव निवासी श्री गोपीचंद, ग्राम सिरपुर कुंदईमाल निवासी श्री रेवाराम लौवंशी, ग्राम हरवंशपुरा निवासी राकेश शामिल है।
उप संचालक कृषि श्री आर.एस. गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम के माध्यम से खण्डवा जिले के 31437 किसानों के खाते में लगभग 31 करोड़ रूपये फसल बीमा के जमा करायें गये। उन्होंने बताया कि खण्डवा तहसील में 19118 किसानों के खाते में फसल बीमा दावा राशि के लगभग 20.33 करोड़ रूपये जमा किए गये। इसी तरह पंधाना तहसील में 5337 किसानों के खाते में लगभग 3.51 करोड़ रूपये, पुनासा तहसील में 4999 किसानों के खाते में लगभग 4.43 करोड़ रूपये, खालवा तहसील में 1752 किसानों के खाते में लगभग 2.53 करोड़ रूपये तथा हरसूद तहसील में 231 किसानों के खाते में 17.69 लाख रूपये जमा किये गये। उप संचालक कृषि श्री गुप्ता ने बताया कि विकासखण्ड स्तर पर जनपद पंचायत तथा प्राथमिक सहकारी समिति स्तर पर सहकारिता विभाग के माध्यम से कार्यक्रम के सीधे प्रसारण की व्यवस्था की गई थी।
No comments:
Post a Comment