AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday, 17 September 2020

24 कन्टेन्मेंट क्षेत्रों को डिनोटिफाई किया गया

 24 कन्टेन्मेंट क्षेत्रों को डिनोटिफाई किया गया

खण्डवा 17 सितम्बर, 2020 - कोरोना संक्रमण की रोकथाम के उद्देश्य से संक्रमित मरीजों के निवास के आसपास के क्षेत्र को कन्टेन्मेंट क्षेत्र के रूप में घोषित कर कन्टेन्मेंट क्षेत्र में प्रतिबंधात्मक आदेश लागू कर दिए जाते हैं। मरीज के संक्रमण मुक्त होने पर उस कन्टेन्मेंट क्षेत्र को डिनोटिफाई कर दिया जाता है। इसी क्रम में जिले के कुल 24 कन्टेन्मेंट क्षेत्रों को डिनोटिफाई करने के आदेश अपर जिला दण्डाधिकारी श्रीमती नंदा भलावे कुशरे द्वारा जारी कर दिए गए है। जो कन्टेन्मेंट क्षेत्र डिनोटिफाई करने के आदेश जारी किए गए है, उनमें ग्राम आशापुर, वार्ड नम्बर 11 तहसील पंधाना, अन्नापूर्णा फायनेन्स रेस्ट हाउस के सामने नया हरसूद, ट्राफिक जाम के सामने वार्ड नम्बर 19, ग्राम बलियापुरा, सराफा वार्ड नम्बर 20, नवकार नगर, किशोर नगर, रामनगर, अमन नगर, एन.व्ही.डी.ए. कॉलोनी, सम्मति नगर, वीर रानी दुर्गावती वार्ड सिंघाड तलाई, संतोषी माता मार्ग वार्ड नम्बर 32, वैकुण्ठ नगर, ग्राम टाकरीमोरी, ग्राम नांदिया रैयत, ग्राम दिनकरपुरा, आदर्श नगर, ग्राम देशगांव, रामनगरग्राम टिगरिया, ग्राम रणगांव एवं ग्राम बमनगांव में बनाए गए कन्टेन्मेंट क्षेत्र शामिल है।

No comments:

Post a Comment