AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday, 19 September 2020

रेपिड एंटीजन किट और ट्रुनॉट मशीन की रिपोर्ट में कुल 11 मरीज पॉजिटिव

 रेपिड एंटीजन किट और ट्रुनॉट मशीन की रिपोर्ट में कुल 11 मरीज पॉजिटिव

खण्डवा 19 सितम्बर, 2020 - एपीडिमियोलॉजिस्ट डॉ. योगेश शर्मा ने बताया कि शुक्रवार रात्रि में जिला अस्पताल की ट्रुनॉट मशीन और रेपिड एंटीजन किट की प्राप्त जांच रिपोर्ट में कुल 11 रिपोर्ट पॉजिटिर्व आइं हैं। उन्होंने बताया कि ये रिपोर्ट रामेश्वर वार्ड, पडावा, मूंदी, कुण्डलेस्वर वार्ड,  किशोर नगर, सुभाष नगर, भवानी माता रोड, माता चौक, मोरधड, परदेशीपुरा, अनाज मंडी निवासी मरीजों की हैं। अब तक कुल 1293 रिपोट पॉजिटिव आ चुकी है। वर्तमान में एक्टिव केस 232 है। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण से अब तक कुल 29 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। जिले का रिकवरी रेट 79.81 है जो कि राज्य स्तर पर 76.60 है तथा पॉजिविटि रेट 5.31 है जो कि राज्य स्तर पर 5.53 प्रतिशत है।

No comments:

Post a Comment