AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday, 17 September 2020

10 मरीजों को कोरोना संक्रमण मुक्त होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज किया

 10 मरीजों को कोरोना संक्रमण मुक्त होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज किया

खण्डवा 17 सितम्बर, 2020 - जिला अस्पताल खंडवा के कोविड केयर सेंटर से गुरूवार को 10 मरीजों को कोरोना संक्रमण से मुक्त होने पर डिस्चार्ज किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि जिन मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद जिला अस्पताल के कोविड वार्ड से डिस्चार्ज किया गया है, उनमें दशरथ चौधरी निवासी गुड़ीखेड़ा, देवेन्द्र निवासी माता चौक, क्षमा पटेल निवासी गोलसैलानी पुनासा, शकुन बाई निवासी पलसूद माल, राजकुमारी निवासी सिंगाजी, साधना निवासी प्रभु प्रेमनगर, मनोज निवासी हाटकेश्वर वार्ड, पिंकी निवासी मूंदी, माणकराम निवासी नांदिया रैयत एवं अनिल निवासी हाटकेश्वर वार्ड खण्डवा शामिल है। संक्रमण से मुक्त हुए व्यक्तियों द्वारा चिकित्सकों, स्टॉफ नर्सो के व्यवहार और सफाई व्यवस्था की प्रशंसा की गई। अस्पताल के डॉक्टर्स ने संक्रमण से मुक्त हुए व्यक्तियों को नियमानुसार कुछ दिन के लिए होम क्वारेंटाइन रहने की समझाईश दी।

No comments:

Post a Comment