AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday, 10 August 2020

शिकायतों का समय पर निराकरण न करने वाले अधिकारियों को नोटिस जारी होंगे

 शिकायतों का समय पर निराकरण न करने वाले अधिकारियों को नोटिस जारी होंगे

कलेक्टर श्री द्विवेदी ने दिए निर्देश

खण्डवा 10 अगस्त, 2020 - सी.एम. हेल्पलाइन के तहत दर्ज शिकायतों का समय सीमा में निराकरण करें। समय पर निराकरण न करने वाले अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए जायें तथा जिनके जवाब संतोषजनक न पाए जाये, उनके विरूद्ध कार्यवाही की जायें। यह निर्देश कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को दिए गए है। उन्होंने बैठक में एक-एक विभाग की समीक्षा की, जिसमें विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी पंधाना, सीडीपीओ खण्डवा , जिला परियोजना समन्वयक तथा कृषि विभाग के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी द्वारा सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण समय सीमा में न किए जाने के कारण काफी शिकायतें लंबित पाई गई। जिस पर कलेक्टर श्री द्विवेदी ने संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। 

मतदाता सूची में से मृत मतदाताओं के नाम 12 अगस्त तक काटे जायें

बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस.एल. सिंघाड़े ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार 12 अगस्त तक मतदाता सूची में से मृत मतदाताओं के नाम चिन्हित कर उन्हें हटाये जाने की कार्यवाही की जाना है। उन्होंने सभी एसडीएम व तहसीलदार को यह कार्यवाही समय सीमा में पूर्ण करने की हिदायत दी। 

पात्रता पर्ची की सूची से अपात्रों के नाम हटायें तथा पात्र लोगों के नाम जोड़ें

बैठक में कलेक्टर श्री द्विवेदी ने निर्देश दिए कि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के निर्देशों के पालन में जिले में पात्रता पर्ची के माध्यम से उचित मूल्य का खाद्यान्न प्राप्त कर रहे अपात्र लोगों के नाम हटाये जाना है तथा जो पात्र परिवार छूट गए है उनके नाम जोडे जाना है। इसके लिए सभी एसडीएम व तहसीलदार कार्यवाही करें। 

सभी अधिकारी कर्मचारी सार्थक एप डाउनलोड करें

कलेक्टर श्री द्विवेदी ने बैठक में निर्देश दिए कि सभी अधिकारी कर्मचारी सार्थक एप अपने मोबाइल में आवश्यक रूप से डाउनलोड करें। उन्होंने कहा कि जिन शासकीय कर्मचारियों के नाम गरीब परिवारों की सूची में शामिल है, उनके नाम हटाने की कार्यवाही के लिए सभी जिला अधिकारी अपने अपने विभाग के कर्मचारियों की जानकारी तत्काल उपलब्ध करायें, ताकि ऐसे लोगों के नाम सूची से हटाये जा सके।

No comments:

Post a Comment