AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday, 10 August 2020

गंदगी मुक्त भारत विषय पर चित्रकला व निबंध लेखन प्रतियोगिता होगी

 गंदगी मुक्त भारत विषय पर चित्रकला व निबंध लेखन प्रतियोगिता होगी

14 अगस्त तक नेहरू युवा केन्द्र कार्यालय में जमा करायें अपनी प्रविष्टि

खण्डवा 10 अगस्त, 2020 - पेयजल और स्वच्छता विभाग, जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 8 अगस्त से 15 अगस्त 2020 तक गंदगी मुक्त भारत अभियान की शुरूआत की गई है। इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र खण्डवा द्वारा चित्रकला व निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। इस चित्रकला प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे। जबकि निबंध लेखन प्रतियोगिता कक्षा 9 से 12वीं तक के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे। प्रतियोगिता में केवल खण्डवा जिले के मूल निवासी प्रतिभाग कर सकते है। नेहरू युवा केन्द्र की समन्वयक श्रीमती पूजा कौशिक ने बताया कि प्रतिभागी केवल एक ही प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि केवल उन्ही चित्रों एवं निबधों को प्रतियोगिता में शामिल किया जायेगा जो गंदगी मुक्त भारत अभियान से संबंधित होगें। सभी प्रतिभागी अपने चित्र एवं निबंध 14 अगस्त को दोपहर 12 बजे तक नेहरू युवा केन्द्र के गणेश तलाई सेंट जोसफ स्कूल रोड स्थित कार्यालय में जमा करवा सकते है। इस प्रतियोगिता का परिणाम 15 अगस्त को दोपहर 12 घोषित किया जायेगा। प्रथम तीन विजेताओं को प्रमाण पत्र और पुरूस्कार प्रदान किये जायेंगे। प्रतिभागी 14 से 29 वर्ष की आयु तक के हो सकते हैं।

No comments:

Post a Comment