Saturday, 8 August 2020

कोरोना से बचाव व मॉनिटरिंग के लिए अनुविभागीय स्तरीय समिति गठित

 कोरोना से बचाव व मॉनिटरिंग के लिए अनुविभागीय स्तरीय समिति गठित

खण्डवा 8 अगस्त, 2020 - कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए मॉनिटरिंग एवं सुपरविजन के लिए अनुविभागीय दण्डाधिकारी की अध्यक्षता में अनुविभागीय स्तरीय मॉनिटरिंग समिति का गठन किया गया है। जारी आदेश में खण्डवा, पंधाना, हरसूद एवं पुनासा क्षेत्र के लिए वहां के एसडीएम की अध्यक्षता में अनुविभागीय स्तरीय मॉनिटरिंग समिति का गठन किया गया है। अपर कलेक्टर श्रीमती नंदा भलावे कुशरे ने बताया कि इस समिति में सदस्य के रूप में संबंधित अनुविभाग स्तर के पुलिस अधिकारी, अनुविभाग अंतर्गत जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, अनुविभाग अंतर्गत खण्ड चिकित्सा अधिकारी, अनुविभाग अन्तर्गत नगरीय निकाय के मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं सामाजिक, औद्योगिक, व्यापारिक एवं अशासकीय संगठनों के प्रतिनिधि तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल किए गए है। एडीएम श्रीमती कुशरे ने बताया कि इस समिति की बैठक के दौरान समिति सदस्य फेस मास्क के उपयोग एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग के पालन करने के निर्देश दिए गए है। यह समिति मॉनिटरिंग के साथ ही विभिन्न, धार्मिक, सामाजिक समूहों एवं अशासकीय संगठनों के सहयोग से नागरिकों को समझाइश एवं कोरोना के प्रति जनजागृति के लिए भी प्रयास करेगी। 

No comments:

Post a Comment