Friday, 7 August 2020

सोयाबीन उत्पादक किसानों के लिए कृषि विभाग की उपयोगी सलाह

 सोयाबीन उत्पादक किसानों के लिए कृषि विभाग की उपयोगी सलाह 

खण्डवा 7 अगस्त, 2020 - उप संचालक कृषि श्री आर.एस. गुप्ता ने किसानों को सलाह दी है कि जिन क्षेत्रों में कई दिनों से वर्षा का अभाव है, ऐसे क्षेत्रों में जमीन में दरारंे पड़ने से पहले ही सुविधानुसार सिंचाई का प्रबंध करें। यह भी सलाह दी गई है कि खेत में उपलब्ध नमी को बनाये रखने के लिए निराई गुडाई पलवार लगाना जैसी पद्धतियों को अपनायंे। उन्होंने बताया कि कुछ क्षेत्रों में सोयाबीन की फसल पर पीला मोजाईक वायरस जनित बीमारी का प्रकोप प्रारंभ होने की सूचना प्राप्त हुई है। किसानों को सलाह दी है कि इसके फैलाव को रोकने के लिए प्रारंभिक अवस्था में ही अपने खेत में जगह जगह पर पीला चिपचिपा ट्रैप लगाये, जिससे इसका संक्रमण फैलने वाली सफेद मक्खी का नियंत्रण होने में सहायता मिले। इसके रोकथाम के लिए यह भी सलाह दी है कि फसल पर पीला मोजाइक रोग के लक्षण दिखते ही ग्रसित पौधों को अपने खेत से निष्कासित करे। ऐसे खेत में सफेद मक्खी के नियंत्रण के लिए अनुशंसित पूर्व मिश्रित सम्पर्क रसायन जैसे बीटासायफ्लुथ्रिन व इमिडाक्लोप्रिड 350 मि.ली. प्रति हैक्टेयर या पूर्व मिश्रित थायोमिथाक्सम व लैम्बडा सायहेलोथ्रिन 125 मि.ली. प्रति हैक्टेयर का छिड़काव करें, जिससे सफेद मक्खी के साथ साथ पत्ती खाने वाले कीटो का भी एक साथ नियंत्रण हो सके। 

उप संचालक कृषि श्री गुप्ता ने बताया कि सोयाबीन की फसल में नुकसान करने वाले विभिन्न  पर्ण, भक्षी, तना, मक्खी, सफेद मक्खी, गर्डल बीटल, चने की इल्ली जैसे आदि कीटों के प्रबंधन के लिए अनुशंसित कीटनाशकों का छिड़काव खेत में करे। उन्होंने बताया कि कुछ क्षेत्रों में सोयाबीन की फसल में फफूंदजनित एन्थ्रेकनोज नामक बीमारी का प्रकोप होने की सूचना प्राप्त हुई है। अतः इनके नियंत्रण के लिए सलाह है कि टेबूकोनाझोल 625 मि.ली. प्रति हैक्टेयर अथवा टेबूकोनाझोल व सल्फर 1 कि.ग्रा. प्रति हैक्टेयर अथवा पायरोक्लोस्ट्रोबीन 20 डब्ल्यु.जी. 500 ग्राम प्रति हैक्टेयर अथवा हेक्जाकोनाझोल 5 प्रतिशत ई.सी. 800 मि.ली. प्रति हेक्टेयर से छिड़काव करें। कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए कृषि विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि वे घर से बाहर निकलते समय कोरोना वायरस से सुरक्षा हेतु अपने चेहरे पर मास्क, गमछा, रूमाल, कपड़ा लगाए तथा हाथों में मौजे, ग्लब्स लगाकर कार्य करने जैसी सावधानी रखें। किसान भाई समय समय पर 20 सेंकड तक अपने हाथ साबुन से अच्छी तरह धोयें।

No comments:

Post a Comment