Monday, 10 August 2020

प्रदेश के प्रवासी मजदूरों के लिए वरदान है ‘‘रोजगार सेतु पोर्टल‘‘

 प्रदेश के प्रवासी मजदूरों के लिए वरदान है ‘‘रोजगार सेतु पोर्टल‘‘ 

खण्डवा 10 अगस्त, 2020 - कोरोना संक्रमण काल में प्रदेश वापस लौटे प्रवासी मजदूरों को स्थानीय स्तर पर उनकी कुशलता एवं दक्षता के अनुसार रोजगार उपलब्ध करवाने के लिये रोजगार सेतु पोर्टल प्रारंभ किया गया। पोर्टल पर सभी प्रवासी मजदूरों का पंजीयन कर ऐसे नियोक्ताओं का भी पंजीयन किया गया जिन्हें काम के लिये मजदूरों की तलाश थी। मध्यप्रदेश के रोजगार सेतु पोर्टल पर अब तक 7 लाख 30 हजार 311 प्रवासी श्रमिकों और 31 हजार 733 नियोक्ताओं का पंजीयन हो चुका है। रोजगार सेतु पोर्टल के माध्यम से अब तक 38 हजार 906 प्रवासी मजदूरों को उनकी कुशलता और दक्षतानुसार विभिन्न प्रायवेट नियोक्ताओं की संस्थाओं में रोजगार मिला है। मनरेगा के कार्यों में 1.94 लाख प्रवासी श्रमिकों को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध करवाया जा रहा है। प्रदेश में 3.58 लाख प्रवासी मजदूरों के मनरेगा अन्तर्गत जॉब कार्ड भी बनाये गये, जिनके अभी तक जॉब कार्ड नहीं थे। गरीबों के लिये हर स्तर पर सहायता उपलब्ध करवाने वाली संबल योजना के पोर्टल पर 3.24 लाख मजदूरों का पंजीयन किया जा चुका है। राष्ट्रीय खाद्यान्न सुरक्षा कानून के अंतर्गत 13.10 लाख गरीब लोगों को खाद्यान्न वितरण किया गया है। इसके अलावा प्रवासी श्रमिकों के शाला से बाहर 75,385 बच्चों को शालाओं में प्रवेश की कार्यवाही की जा रही है।


No comments:

Post a Comment