Tuesday, 4 August 2020

किसान संगठनों के प्रतिनिधियों की समस्याएं सुनी कलेक्टर श्री द्विवेदी ने

किसान संगठनों के प्रतिनिधियों की समस्याएं सुनी कलेक्टर श्री द्विवेदी ने

खण्डवा 4 अगस्त, 2020 - कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किसान संगठनों के प्रतिनिधियों से भेंट कर उनकी समस्याएं सुनी तथा उपसंचालक कृषि, उप संचालक उद्यानिकी व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री द्विवेदी ने कहा कि माह के प्रथम सोमवार को किसान संगठनों के प्रतिनिधियों से वे नियमित रूप से चर्चा करते रहेंगे तथा किसानों की समस्याओं के निराकरण का हरसंभव प्रयास किया जायेगा। बैठक में किसान संगठनों के प्रतिनिधियों ने बताया कि खाद बीज की दुकानों से अमानक सामग्री विक्रय पर रोक लगाई जाये, जिस पर उप संचालक कृषि ने बताया कि अमानक सामान बिकने वाले कृषि सेवा केन्द्रों की लगातार जांच कर सेम्पल लिए जा रहे है तथा अमानक पाए जाने पर संबंधित दुकानों के लायसेंस निलंबित व निरस्त भी किए गए है। 
किसान संगठनों के प्रतिनिधियों ने मिर्ची व अन्य फसलों के बीज मनमाने दाम पर बेचे जाने की शिकायत कलेक्टर श्री द्विवेदी से की, जिस पर उन्होंने उपसंचालक उद्यानिकी व उप संचालक कृषि को तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। किसान संगठनों के प्रतिनिधियों ने ग्रामीण क्षेत्र में पशु नस्ल सुधार शिविर आयोजित करने की मांग की, जिस पर कलेक्टर श्री द्विवेदी ने उप संचालक पशु चिकित्सा को नियमित रूप से इस तरह के शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने उप संचालक पशु चिकित्सा को निर्देश दिए कि वे सुनिश्चित करे कि पशु चिकित्सक ग्रामीण क्षेत्रों में अपने मुख्यालय पर रहे और बीमार पशुओं का उपचार करें। उप संचालक कृषि श्री आर.एस. गुप्ता ने बैठक में बताया कि किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए किसान संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठकें जिला स्तर पर शुक्रवार को तथा विकासखण्ड स्तर पर मंगलवार को नियमित रूप से आयोजित की जा रही है। इन बैठकों में खाद, बीज, मिट्टी परीक्षण, फसल बीमा एवं अन्य कृषि विभाग से संबंधित समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment