AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday, 7 August 2020

कोविड वार्ड में भर्ती तथा डिस्चार्ज हुए मरीजों ने व्यवस्थाओं की सराहना की

 कोविड वार्ड में भर्ती तथा डिस्चार्ज हुए मरीजों ने व्यवस्थाओं की सराहना की 

खण्डवा 7 अगस्त, 2020 - जिला अस्पताल के कोविड केयर सेंटर में भर्ती कोरोना पॉजिटिव मरीजों ने अस्पताल की भोजन व्यवस्था, चिकित्सकों व स्टॉफ नर्स द्वारा समय समय पर स्वास्थ्य परीक्षण किए जाने तथा साफ सफाई व्यवस्था की सराहना की है। कोविड वार्ड में भर्ती मरीज तुकाराम निवासी भुईफल ने बताया कि गुरूवार को कुछ मरीजों द्वारा हँसी मजाक के दौरान एक वीडियो बनाया गया था, जिसे वायरल भी किया गया, लेकिन वास्तविकता यह है कि अस्पताल की व्यवस्थाएं बहुत अच्छी है। डॉक्टर व स्टॉफ नियमित रूप से वार्ड का विजिट करके मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण करते है और आवश्यक स्वास्थ्य जांच भी करते है।

अस्पताल में भर्ती एक मरीज वीरेन्द्र ने बताया कि वार्ड में मरीजों को कोई समस्या नहीं आ रही है। शेख सत्तार ने बताया कि डॉक्टरों व नर्सो के द्वारा पूरे सेवाभाव के साथ उपचार किया जा रहा है। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद कोरोना विजेता शाहनवाज अली ने कहा कि वार्ड में भर्ती के दौरान चाय, नाश्ता, खाना, आयुर्वेदिक काढ़ा, दवाईयां, सभी कुछ समय पर मिलता है। उन्होंने गुरूवार को वायरल किए गए वीडियो को झूठा बताया और इस तरह के कृत्य की निंदा की।

No comments:

Post a Comment