Tuesday, 11 August 2020

8 नये कन्टेन्मेंट क्षेत्र घोषित किये गये

 8 नये कन्टेन्मेंट क्षेत्र घोषित किये गये

खण्डवा 11 अगस्त, 2020 - कोरोना पॉजिटिव मरीजों के घर के आसपास के क्षेत्र को कन्टेन्मेंट क्षेत्र घोषित करते हुए वहां प्रतिबंधात्मक आदेश लागू किये जाते है। इसी क्रम में अपर जिला दण्डाधिकारी श्रीमती नंदा भलावे कुशरे ने कोरोना संक्रमित मरीज के घर के आसपास के 8 क्षेत्रों को कन्टेन्मेंट क्षेत्र घोषित करने संबंधी आदेश जारी किए है। जारी आदेश अनुसार जो 8 नए कन्टेन्मेंट क्षेत्र बनाए गए है, उनमें ब्राहम्मणपुरी बड़ाबम, घासपुरा बंगलादेश कॉलोनी, संजय नगर, सेठी नगर, दुर्गा कॉलोनी पंधाना, सांई मंदिर के पीछे नर्मदानगर, ग्राम खैगांव, ग्राम गुंधली शामिल है। इन कन्टेन्मेंट क्षेत्रों में इन्सीडेंट कमाण्डर के रूप में संबंधित क्षेत्र के एसडीएम को दायित्व सौंपा गया है। इनके सहयोग के लिए संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार की भी ड्यूटी लगाई गई है।

No comments:

Post a Comment