Monday, 10 August 2020

8 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आईं

 8 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आईं

खण्डवा 10 अगस्त, 2020 - कोरोना के लक्षण वाले संदिग्ध मरीजों के सेम्पल लेकर मेडिकल कॉलेज की वॉयरोलॉजी लेब में परीक्षण के लिए भेजे जाते है। रविवार देर रात मेडिकल कॉलेज खण्डवा से प्राप्त रिपोर्ट में कुल 8 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आईं है। एपिडिमियोलॉजिस्ट डॉ. योगेश शर्मा ने बताया कि जिन मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव प्राप्त हुई है, उनमें शासकीय दूध डेरी के पीछे चम्पा तालाब क्षेत्र में निवासरत 2 मरीज एवं नर्मदा पुरम खण्डवा की गली नम्बर दो में निवासरत 2 मरीज शामिल हैं। इसके अलावा सेंट थॉमस होस्टल के सामने गणेश तलाई क्षेत्र में निवासरत 1 मरीज, ब्रज नगर खण्डवा से 1, खालवा के ग्राम पटाजन से 1 तथा साई मन्दिर के पीछे नर्मदा नगर पुनासा के 1 मरीज की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आईं है।  

No comments:

Post a Comment