Thursday, 20 August 2020

ड्यूटी से अनुपस्थित 2 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी

 ड्यूटी से अनुपस्थित 2 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी

खण्डवा 20 अगस्त, 2020 - कन्टेन्मेंट क्षेत्र में लॉकडाउन इन्फोर्समेंट टीम की ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी वनरक्षक श्री जगदीश सोलंकी एवं सहायक अध्यापक सुश्री शर्मिला सोलंकी निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए। दोनों कर्मचारियों के विरूद्ध कारण बताओ नोटिस जारी किए गए है। अपर जिला दण्डाधिकारी श्रीमती नंदा भलावे कुशरे ने बताया कि इन दोनों कर्मचारियों से अगले चौबीस घंटे में नोटिस का जवाब चाहा हैं। नोटिस का जवाब संतोषजनक न पाए जाने पर संबंधित के विरूद्ध धारा 144 के उल्लंघन, आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 56 के तहत परिवाद प्रस्तुत करने तथा मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही की जा सकती है। साथ ही अनुपस्थिति के लिए ‘‘कार्य नही तो वेतन नहीं‘‘ के आधार पर वेतन काटने की कार्यवाही भी की जायेगी। 

No comments:

Post a Comment