AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday, 20 August 2020

नासिक से मुजफ्फरपुर कृषि पार्सल स्पेशल ट्रेन 22 अगस्त को जायेगी

 नासिक से मुजफ्फरपुर कृषि पार्सल स्पेशल ट्रेन 22 अगस्त को जायेगी

खण्डवा 20 अगस्त, 2020 - खण्डवा रेल्वे स्टेशन के मुख्य पार्सल पर्यवेक्षक श्री वी.सी. गुप्ता ने बताया कि भारतीय रेल्वे द्वारा नासिक से दानापुर-मुजफ्फरपुर स्पेशल कृषि पार्सल ट्रेन संचालित की जा रही है, जो 21 अगस्त की शाम 6 बजे नासिक से रवाना होकर 22 अगस्त को देर रात्रि में 2ः10 बजे खण्डवा आयेंगी तथा 2ः25 बजे खण्डवा से मुजफ्फरपुर के लिए रवाना होगी। उन्होंने क्षेत्र के किसानों से अपील की है कि यदि वे अपनी कृषि उत्पादन को मुजफ्फरपुर, दानापुर, कटनी, सतना, जबलपुर की ओर ले जाना चाहते है तो खण्डवा रेल्वे स्टेशन के पार्सल कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है। श्री गुप्ता का मोबाइल नम्बर 73899-36245 है। 

मुख्य पार्सल पर्यवेक्षक श्री गुप्ता ने बताया कि यह विशेष ट्रेन नम्बर 00107 नासिक से प्रातः 11ः30 बजे रवाना होकर मनमाढ, जलगांव, भुसावल, बुरहानपुर, होते हुए खण्डवा आयेगी तथा खण्डवा से रवाना होकर इटारसी, जबलपुर, सतना होते हुए दानापुर मुजफ्फरपुर की ओर जायेगी। वापसी में यही ट्रेन नम्बर 00108 रविवार को सुबह 8 बजे मुजफ्फरपुर से रवाना होकर सोमवार को प्रातः 9ः55 बजे खण्डवा आयेंगी तथा 10ः15 बजे खण्डवा से रवाना होकर सोमवार रात्रि 5ः35 बजे नासिक पहुंचेगी। अधिक जानकारी के लिए खण्डवा रेल्वे स्टेशन स्थित पार्सल कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।   

No comments:

Post a Comment