Thursday, 6 August 2020

संक्रमण मुक्त होने पर 18 कोरोना विजेता अस्पताल से डिस्चार्ज हुए

संक्रमण मुक्त होने पर 18 कोरोना विजेता अस्पताल से डिस्चार्ज हुए

खण्डवा 6 अगस्त, 2020 - गुरूवार को 18 कोरोना संक्रमित मरीजों को संक्रमण मुक्त होने पर जिला अस्पताल के कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी. एस. चौहान ने बताया कि जिन 18 कोरोना विजेताओं को डिस्चार्ज किया गया है, उनमें सुमित्रा पाण्डे उम्र 54 वर्ष निवासी पुलिस लाईन, नषिम लोहारे उम्र 57 वर्ष निवासी बंगाली कॉलोनी, उषा बाई गंगराड़े उम्र 55 वर्ष निवासी भीकनगांव, रेषम बाई उम्र 55 वर्ष निवासी संजय नगर, श्याम निवासी संजय नगर, अब्दुल रहमान उम्र 54 वर्ष निवासी खालवा, मनोहर कटारे उम्र 48 वर्ष निवासी गंज बाजार, रामू सावले उम्र 40 वर्ष निवासी संजय नगर, रोहित चावटा उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम सिलोदा, ऋषिकेष शर्मा उम्र 21 वर्ष निवासी निषानिया हरसूद, बलिराम बिरला उम्र 30 वर्ष निवासी पंधाना, ललित वर्मा उम्र 41 वर्ष निवासी रामनगर, करिष्मा उम्र 21 वर्ष निवासी हरसूद, तरन्नूम उम्र 30 वर्ष निवासी दुबे कॉलोनी पदम नगर, सोनू उम्र 11 वर्ष निवासी प्रभुपूरम, निषा गौतम उम्र 22 वर्ष निवासी पुलिस लाईन, सईदा बी उम्र 50 वर्ष निवासी हातमपुरा और दिनेष उम्र 43 वर्ष निवासी पंजाब कॉलोनी शामिल है। डिस्चार्ज किए गए सभी कोरोना विजेताओं को अभी कुछ दिन होम क्वारेंटीन रहने की सलाह दी गई है।

No comments:

Post a Comment