Wednesday, 5 August 2020

17 कन्टेन्मेंट क्षेत्रों को डिनोटिफाई किया गया

17 कन्टेन्मेंट क्षेत्रों को डिनोटिफाई किया गया

खण्डवा 5 अगस्त, 2020 - कोरोना संक्रमण की रोकथाम के उद्देश्य से संक्रमित मरीजों के निवास के आसपास के क्षेत्र को कन्टेन्मेंट क्षेत्र के रूप में घोषित कर कन्टेन्मेंट क्षेत्र में प्रतिबंधात्मक आदेश लागू कर दिए जाते हैं। मरीजों के पूर्णतः संक्रमण मुक्त होने पर उस क्षेत्र के कन्टेन्मेंट क्षेत्र को डिनोटिफाई कर दिया जाता है। इसी क्रम में ग्राम कालमुखी, इंडस्ट्री एरिया खण्डवा, सांई विहार दादाजी नगर सर्वोदय कॉलोनी, गली नम्बर 4 सिंधी कॉलोनी, ग्राम प्रतापपुरा, सुतार मोहल्ला गुलमोहर कॉलोनी, विद्या नगर लाल चौकी, मेन रोड रामनगर कॉलोनी, आवर गली ग्राम पंचायत मोहनपुर, वार्ड क्रमांक 13 ग्राम पंचायत बगमार, ग्राम आशापुर, ईट भट्टा पॉवर हाउस के पीछे सुजापुर कलां, गली नम्बर 3 टपालचाल संत रैदास वार्ड, माधव नगर, श्री दुग्घेश्वर महादेव वाली गली पड़ावा, ग्राम पिपलोद खुर्द नवलपुरा, ग्राम बरूड़माल में बनाए गए कुल 17 कन्टेन्मेंट क्षेत्र के कोरोना संक्रमित मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के बाद इन कन्टेन्मेंट क्षेत्रों को डिनोटिफाई करने के आदेश अपर जिला दण्डाधिकारी श्रीमती नंदा भलावे कुशरे द्वारा जारी कर दिए गए है।

No comments:

Post a Comment