AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday, 11 August 2020

छूट गए परिवारों को पात्रता पर्ची दिलाने की कार्यवाही 15 अगस्त तक करें

 छूट गए परिवारों को पात्रता पर्ची दिलाने की कार्यवाही 15 अगस्त तक करें
कलेक्टर श्री द्विवेदी ने अधिकारियों को दिए निर्देश

खण्डवा 11 अगस्त, 2020 - राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत गरीब व जरूरतमंद कुल 25 श्रेणी के परिवारों को पात्रता पर्ची जारी की गई है, जिनके आधार पर उन्हें उचित मूल्य की दुकानों से रियायती दर पर गेहूं, चावल, शक्कर व केरोसिन जैसी सामग्री उपलब्ध होती है। जिन गरीब परिवारों के पास यह पात्रता पर्ची नहीं है, ऐसे पात्र परिवारों को चिन्हित कर आगामी 15 अगस्त तक पात्रता पर्ची जारी की जायेगी। प्रदेश सरकार के निर्देश पर यह कार्य विशेष अभियान के रूप में 15 अगस्त तक पूर्ण किया जाना है। इसके लिए कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी ने अधिकारियों को समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के लिए दायित्व सौंपे है। उन्होंने जिला आपूर्ति अधिकारी को आयुक्त नगर निगम, मुख्य नगर पालिका अधिकारियों तथा जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों के साथ समन्वय करते हुए इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए है। 

कलेक्टर श्री द्विवेदी ने निर्देश दिए है कि खाद्य विभाग द्वारा सभी नगरीय निकायों व ग्राम पंचायतों में रहने वाले संभावित पात्र परिवारों की सूची उपलब्ध कराई जायेगी, जिसके आधार पर पात्रता पर्ची जारी की जायेगी। स्थानीय निकायों द्वारा नवीन पात्रता पर्ची जारी करने के लिए अनुशंसित परिवारों का अनुमोदन जिला आपूर्ति अधिकारी के माध्यम से जिला कलेक्टर से करवाया जायेगा। एन.आई.सी. से पात्रता पर्ची जारी होने के बाद परिवारों को पात्रता पर्ची उपलब्ध कराई जायेगी, जिसके आधार पर वे रियायती दर पर खाद्यान्न प्राप्त कर सकेंगे। पात्रता पर्ची धारक परिवारों की आधार सीडिंग का कार्य भी करना होगा। कलेक्टर श्री द्विवेदी ने निर्देश दिए है कि किसी भी स्थिति में पात्र परिवार या पात्र सदस्य को सूची से न हटाया जायें, बल्कि केवल अपात्र परिवार या सदस्य को ही हटाया जाये। मृत्यु , विवाह या डुप्लिकेट नाम की स्थिति में पात्रता पर्ची से सदस्यों के नाम हटाये जा सकेंगे। नाम हटाने से पूर्व एसडीएम व तहसीलदार संबंधित को नोटिस जारी कर दावा आपत्ति प्राप्त करेंगे तथा निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हुए अपात्र सदस्यों के नाम राशन मित्र एप पोर्टल से विलोपित किए जायेगे। 

जिला आपूर्ति अधिकारी ने पंचायत सचिवों व ग्राम रोजगार सहायकों को दिया प्रशिक्षण

 गरीब पात्र परिवारों को पात्रता पर्ची उपलब्ध कराने संबंधी विशेष अभियान के बेहतर क्रियान्वयन के उद्देश्य से जिला आपूर्ति अधिकारी श्री आर.के. शुक्ला ने जनपद पंचायत खण्डवा के सभाकक्ष में खण्डवा विकासखण्ड की सभी पंचायतों के सचिवों व ग्राम रोजगार सहायकों की बैठक लेकर उन्हें अभियान के संबंध में प्रशिक्षण दिया और सभी को उनके क्षेत्र के संभावित पात्र परिवारों की सूची उपलब्ध कराई तथा समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। 

No comments:

Post a Comment