AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday, 3 July 2020

मछली पालन के लिए सिवना सिंचाई जलाशय पट्टे पर दिया जायेगा

मछली पालन के लिए सिवना सिंचाई जलाशय पट्टे पर दिया जायेगा

खण्डवा 3 जुलाई, 2020 - जनपद पंचायत खण्डवा क्षेत्र में स्थित सिवना सिंचाई जलाशय मछली पालन के लिए पट्टे पर दिया जाना है, इसके लिए 17 जुलाई तक जनपद कार्यालय खण्डवा में आवेदन जमा किए जा सकते है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री महेन्द्र घनघोरिया ने बताया कि यह तालाब 22.78 हेक्टेयर का है। इस तालाब को 10 वर्ष के लिए पट्टे पर दिया जायेगा। तालाब को पट्टे पर देने के लिए ऐसी मछुआ सहकारी समिति को प्राथमिकता दी जायेगी, जो कि तालाब से 8 किलोमीटर की परिधि में कार्यरत हो। सहकारी समिति का आवेदन न आने पर स्वसहायता समूहों के आवेदन पर भी विचार किया जा सकेगा। जलाशय की प्रारंभिक पट्टा राशि 4556 रूपये है, जो कि एक मुश्त जमा कराना होगी।

No comments:

Post a Comment