Thursday, 9 July 2020

कलेक्टर श्री द्विवेदी ने कंटेन्मेंट क्षेत्र में इंतजाम देखें व अधिकारियों को दिए निर्देश

कलेक्टर श्री द्विवेदी ने कंटेन्मेंट क्षेत्र में इंतजाम देखें व अधिकारियों को दिए निर्देश

खण्डवा 9 जुलाई, 2020 - कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी ने गुरूवार को कोरोना संक्रमित मरीजों के घरों के आसपास बनाए गए कन्टेन्मेंट क्षेत्रों में जाकर वहां व्यवस्थाएं देखीं तथा व्यवस्थाओं में सुधार के लिए वहां ड्यूटी पर तैनात अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित किया। इस भ्रमण के दौरान उन्होंने होम क्वारंेटीन किए गए परिवारों के घरों के बाहर भी क्वारेंटीन अवधि की जानकारी देने वाले पोस्टर्स लगाने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिए। इस दौरान उन्होंने गणेश तलाई, वार्ड नम्बर 49 दीनदयालपुरम, ब्राह्मणपुरी बड़ाबम, सर्वोदय कॉलोनी क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती अनुभा जैन व डॉ. आरती सिंह सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री द्विवेदी ने कन्टेमेंट क्षेत्रों में तैनात कर्मचारियों से कहा कि होम क्वारेंटाइन किए गए व्यक्ति तथा संक्रमित व्यक्ति व उनकेे परिवारजन घरों में ही रहे, यह सुनिश्चित किया जाये। कलेक्टर श्री द्विवेदी ने भ्रमण के दौरान होम क्वारेंटीन किए गए परिवारों के सदस्यों को समझाया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सोशल डिस्टेसिंग ही एक मात्र कारगर उपाय है, अतः घरों से न निकले। घरों से बाहर निकले पर संक्रमण का खतरा बना रहता है। उन्होंने नागरिकों को बताया कि उनकी सुविधा के लिए अधिकारी कर्मचारियों को कन्टेन्मेंट क्षेत्र में तैनात किया गया है। कोई भी समस्या होने पर या अत्यावश्यक सामग्री की आवश्यकता होने अपने क्षेत्र में तैनात कर्मचारियों को इसके बारे में बतायें खुद बाहर न निकलें। 

No comments:

Post a Comment