Friday, 3 July 2020

गुरू पूर्णिमा पर होने वाले भण्डारे, धार्मिक यात्राओं व जूलूसों पर रहेगा प्रतिबंध

गुरू पूर्णिमा पर होने वाले भण्डारे, धार्मिक यात्राओं व जूलूसों पर रहेगा प्रतिबंध

खण्डवा 3 जुलाई, 2020 - कोरोना वायरस के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए 5 से 10 जुलाई तक दादाजी धूनीवाले मंदिर को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। इस पर्व पर आयोजित होने वाले सभी भंण्डारे प्रतिबंधित किये गये है। इस दौरान किसी भी प्रकार की धार्मिक यात्रा, जुलूस या निशान यात्राएं प्रतिबंधित की गई है। अपर कलेक्टर श्रीमती नंदा भलावे कुशरे ने बताया कि मंदिर परिसर से लगे सभी धर्मशालायें, सराय, भक्त निवास बंद किये गये है। कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा समुचित व्यवस्थाएं की गई है। उन्होंने अधीक्षण यंत्री विद्युत वितरण कम्पनी को निर्देश दिए कि गुरू पूर्णिमा पर्व को दृष्टिगत रखते हुए शहर में निर्बाध प्रकाश व्यवस्था की जाना सुनिश्चित करें। गुरूपूर्णिमा के अवसर पर कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कार्यपालिक दण्डाधिकारियों तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों की ड्यूटी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लगाई गई है। 

No comments:

Post a Comment