AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday, 2 July 2020

कुंवर डॉ. विजय शाह ने ली मंत्री पद की शपथ

कुंवर डॉ. विजय शाह ने ली मंत्री पद की शपथ

खण्डवा 2 जुलाई, 2020 - प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल ने राजभवन के सांदीपनि सभागार में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। समारोह में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान उपस्थित थे। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में जिले के हरसूद विधायक कुंवर डॉ. विजय शाह सहित कुल 20 केबिनेट एवं 8 राज्यमंत्रियों ने शपथ ग्रहण की। शपथ ग्रहण समारोह में केन्द्रीय मंत्री कृषि और किसान कल्याण, ग्रामीण विकास और पंचायत श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, केन्द्रीय मंत्री सामाजिक न्याय और अधिकारिता श्री थावरचंद गहलोत, केन्द्रीय राज्यमंत्री संस्कृति और पर्यटन श्री प्रहलाद पटेल, सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, सांसद सुश्री प्रज्ञा ठाकुर सहित राज्य मंत्री मण्डल के सभी मंत्रीगण उपस्थित थे। शपथ विधि का संचालन मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस ने किया।

No comments:

Post a Comment