Friday, 3 July 2020

अपर कलेक्टर श्रीमती नंदा भलावे नोडल अधिकारी नियुक्त

अपर कलेक्टर श्रीमती नंदा भलावे नोडल अधिकारी नियुक्त 

खण्डवा 3 जुलाई, 2020 - आगामी 20 जुलाई से प्रारंभ होने वाले विधानसभा सत्र के दौरान विधानसभा में विधायकों द्वारा पूछे जाने वाले प्रष्नों के जवाब समय सीमा में भिजवाये जाने की व्यवस्था के लिए कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी ने अपर कलेक्टर श्रीमती नंदा भलावे कुषरे को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। कलेक्टर श्री द्विवेदी ने सभी अधिकारी कर्मचारियों को विधानसभा सचिवालय से प्राप्त प्रष्नों के जवाब समय सीमा में नोडल अधिकारी श्रीमती कुषरे के माध्यम से भिजवाने के निर्देष दिए है। उन्होंने विधानसभा सत्र के दौरान अवकाष के दिनों में भी कार्यालय खुले रखने तथा विधानसभा संबंधी डाक प्राप्त करने के लिए कार्यालयों में कर्मचारियों की तैनाती हेतु जिला अधिकारियों को निर्देष दिए है। सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि यदि उनके द्वारा अपने विभाग को विधानसभा प्रश्न का जवाब सीधे ही भेजा गया है, तो उसकी एक प्रति कलेक्ट्रेट में नोडल अधिकारी श्रीमती कुशरे तक आवश्यक रूप से भिजवाने की व्यवस्था की जाये। 

No comments:

Post a Comment