Friday, 10 July 2020

‘‘सार्थक लाईट‘‘ एप से करें सेल्फ असेसमेंट व पाएं कोरोना से जुड़ी सभी सूचनाएं

‘‘सार्थक लाईट‘‘ एप से करें सेल्फ असेसमेंट व पाएं कोरोना से जुड़ी सभी सूचनाएं

खण्डवा 10 जुलाई, 2020 - मध्य प्रदेष शासन ने कोविड-19 की रोकथाम एवं बचाव के लिये सार्थक लाईट एप्लीकेषन लॉंच की है। कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी ने बताया कि प्रदेष के नागरिकों को कोविड-19 से संबंधित जानकारी देने व उन्हें स्वास्थ्य विभाग की सेवायें उपलब्ध करने के लिये इस एप्लीकेषन को 1 जुलाई 2020 से संपूर्ण प्रदेष में प्रारंभ किया गया है। इस एप्लीकेषन के माध्यम से सभी नागरिक अपने आस-पास के फीवर क्लीनिक, निकटतम उपचार केन्द्र, निकटतम सेम्पल कलेक्शन सेंटर, जिले का दैनिक स्वास्थ्य बुलेटिन, कोविड-19 की जॉंच हेतु टेस्टिंग सेंटर की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही यदि किसी व्यक्ति में कोरोना से जुड़े  लक्षण हैं तो वे भी इस एप्लीकेषन में अपनी जानकारी देकर घर पर ही जॉंच सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। कलेक्टर श्री द्विवेदी ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने मोबाइल में इस एप्लीकेषन को डाउनलोड कर कोविड-19 से संबंधित जानकारी और सुविधा प्राप्त करें। सार्थक लाईट एप्लीकेषन गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से निःषुल्क डाउन लोड की जा सकती है। 

No comments:

Post a Comment