Friday, 10 July 2020

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रभावी उपाय करें

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रभावी उपाय करें

कलेक्टर श्री द्विवेदी ने राजस्व व पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक में दिए निर्देश

खण्डवा 10 जुलाई, 2020 - कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी ने शुक्रवार को जिले के राजस्व व पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक लेकर उन्हें निर्देश दिए कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रभावी ढंग से प्रयास किया जाये। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले यात्रियों की जानकारी अपडेट रखी जायें तथा उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी समय समय पर कराया जाये। उन्होंने निर्देश दिए कि सीमावर्ती क्षेत्रों में आने वाले यात्रियों के मोबाइल नम्बर लिए जायें। कलेक्टर श्री द्विवेदी ने जिले के टेक्सी व ट्रक ड्राइवर्स का भी समय समय पर स्वास्थ्य परीक्षण कराने के निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती नंदा भलावे कुशर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सीमा अलावा व श्री प्रकाश परिहार, एसडीएम हरसूद डॉ. परीक्षित झाडे सहित विभिन्न एसडीओपी, एसडीएम तथा थाना प्रभारी व तहसीलदार मौजूद थे। 
बैठक में कलेक्टर श्री द्विवेदी ने कहा कि बाहर से आने वालों को होम क्वारेंटीन रखा जाये, ताकि यदि उनमें संक्रमण की संभावना हो तो अन्य लोगों में वह संक्रमण न फैल सके। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के सेम्पल निगेटिव भी आए हैं, उन्हें भी 14 दिन होम क्वारेंटीन रहने के प्रावधानों का पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि होम क्वारेंटीन सभी परिवारों के घरों के बाहर निर्धारित पोस्टर लगवायें, ताकि उनके पड़ोसियों को जानकारी रहे कि यह परिवार संक्रमित हो सकता है। उन्होंने कहा कि होम क्वारेंटीन किए गए परिवारों के सदस्य घर में ही रहे तथा अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर न जायें, सभी पुलिस व राजस्व अधिकारी यह सुनिश्चित करें। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा कि वे अपने भ्रमण के दौरान लोगों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित करते रह तथा डायल 100 वाहन में तैनात स्टाफ को भी लोगों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित करने हेतु निर्देश दें। कलेक्टर श्री द्विवेदी ने बैठक में कहा कि कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए कोई भी धार्मिक जुलूस या कावड़ यात्रा आदि की अनुमति नही दी जायेगी। बैठक में उन्होंने सभी राजस्व व पुलिस अधिकारियों को सार्थक लाइट एप अपने मोबाइल में डाउनलोड करने के लिए कहा। 

No comments:

Post a Comment