AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday, 2 July 2020

संक्रमण से मुक्त होने पर दो मरीजों को जिला अस्पताल से मिली छुट्टी

संक्रमण से मुक्त होने पर दो मरीजों को जिला अस्पताल से मिली छुट्टी

 खण्डवा 2 जुलाई, 2020 - गुरूवार को दो मरीजों के कोरोना संक्रमण मुक्त होने पर जिला अस्पताल के कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी. एस. चौहान ने बताया कि डिस्चार्ज हुए मरीजों में रसीद पिता अब्दुल गफ्फार उम्र 24 वर्ष बापूनगर, व रामकृष्ण पिता बिहारीलाल उम्र 60 वर्ष नर्मदापुरम खंडवा को स्वास्थ होने पर जिला अस्पताल से छुट्टी दी गई है। इस दौरान सहायक प्राध्यापक डॉ. सुनील व अन्य कर्मचारियों ने मरीजों को माल्यार्पण कर विदा किया। संक्रमण से मुक्त हुए व्यक्तियों ने जिला चिकित्सालय के चिकित्सक, स्टॉफ नर्स और सफाई कर्मी तथा यहां की विभिन्न व्यवस्थाओं की प्रशंसा की। 

No comments:

Post a Comment